ADVERTISEMENTREMOVE AD

सावधान! भारत में जीका वायरस की दस्तक, WHO ने 3 मामलों की पुष्टि की

तीनों ही मरीज अहमदाबाद के बापूनगर इलाके के हैं, हाई अलर्ट पर स्वास्थय प्रशासन

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ब्राजील समेत कई दक्षिण अमेरिकी देशों में कई लोगों की जिंदगी छीन लेने वाला जीका वायरस अब भारत पहुंच गया है. WHO (विश्व स्वास्थ्य संगठन) ने अहमदाबाद में तीन लोगों के जीका वायरस से पीड़ित होने की पुष्टि की है. तीनों ही मरीज अहमदाबाद के बापूनगर इलाके के रहने वाले हैं.

WHO की साइट के मुताबिक देश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुजरात में अहमदाबाद के बापूनगर इलाके में जीका वायरस के तीन मामले पाए हैं. अहमदाबाद के बीजे मेडिकल कॉलेज में आरटी-पीसीआर टेस्ट के माध्यम से जीका वायरस के मामलों की पुष्टि की गई है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जीका वाइरस से बचाव की सलाह भी दी हैं. WHO के मुताबिक मच्छरों के रोकथाम और उन पर नियंत्रण के जरिए इस वायरस को फैलने से रोका जा सकता है. WHO ने मच्छरों को मारने वाली दवा के छिड़काव की सलाह दी है और गर्भवती महिलाओं को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है. लोगों को पूरे शरीर के ढकने वाले और हल्के रंग के कपड़े पहनने को कहा गया है.

तीनों ही मरीज अहमदाबाद के बापूनगर इलाके के हैं, हाई अलर्ट पर स्वास्थय प्रशासन
गर्भवती महिलाएं सबसे ज्यादा जीका वायरस की चपेट में आती हैं (प्रतीकात्मक तस्वीर: AP)

लक्षण और खतरे

जीका वाइरस के पीड़ितों में तेज बुखार, जोड़ों में दर्द, शरीर पर लाल चकत्ते, थकान, सिर दर्द और आंखों के लाल होने के लक्षण दिखते हैं. गर्भवती महिलाओं के इसके चपेट में आने की आशंका ज्यादा होती है. इसकी वजह से प्रभावित बच्चे का जन्म छोटे आकार और अविकसित दिमाग के साथ होता है. इस वायरस से पीड़ित लकवे का शिकार भी हो सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×