मकर संक्रांति के त्यौहार को भारत में ही नहीं, दुनिया के कई देशों में धूमधाम से मनाया जाता है.शनिवार को भारत में मकर संक्रांति के त्यौहार की चमक देश के हर हिस्से में देखने को मिली.
लखनऊ में लोगों ने डुब्की लगा कर मनाई मकर संक्रांति
श्रद्धालु ने सुबह से नदियों में आस्था की डुबकी लगानी शुरू कर दी है. अलल-अलग प्रदेशों में मकर संक्रांति को अलग-अलग नामों से मनाया जाता है.तमिलनाडु में पोंगल, गुजरात में उत्तरायण, पंजाब में माघी, असम में बीहू और उत्तर प्रदेश में खिचड़ी कहा जाता है.
मकर संक्रांति के त्यौहार पर हरिद्वार में महा आरती का आयोजन हुआ
पीएम मोदी ने ट्वीट करके मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं. पीएम ने कहा, इस पावन पर्व पर सभी के जीवन में खुशहाली और संपन्नता आए.
पीएम मोदी ने तमिलनाडू के लोगों को भी तमिल भाषा में पोगल की बधाई दीं.मोदी ने असम के लोगों को भी बधाई दी.
शुक्रवार को हरभजन सिंह ने भी पूरे परिवार के साथ लोहड़ी का त्यौहार मनाया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)