ADVERTISEMENTREMOVE AD

100 से ज्यादा थी उम्र,75 साल साथ रहे 1 घंटा भी जुदाई सही नहीं गई 

ये कपल वेत्रवेल (104) और पिचाई (100) पिछले 75 साल से साथ रह रहे थे

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

तमिलनाडु के पुदुक्कोट्टई जिले में सोमवार देर रात अपने 104 वर्षीय पति की मौत के महज एक घंटे बाद ही एक 100 वर्षीय महिला चल बसी.

'हिंदुस्‍तान टाइम्‍स' की रिपोर्ट के मुताबिक, ये कपल वेत्रवेल (104) और पिचाई (100) पिछले 75 साल से साथ रह रहे थे. वे अलंगुड़ी तालुक के कुप्पाकुडी आदि द्रविड़ कॉलोनी में रहते थे. उनकी उम्र 100 से ज्यादा थी, लेकिन उनकी सेहत अच्छी बताई जाती थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोमवार रात वेट्रिवेल ने सीने में दर्द की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें अलंगुड़ी के नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने वेट्रिवेल को मृत घोषित कर दिया. जब उनके अंतिम संस्कार के लिए उन्हें कुप्पाकुडी ले जाया गया, तो उनकी पत्नी पिचाई अपने पति के निर्जीव शरीर को देखकर टूट गईं.

इस बारे में बुर्जुग दंपति के एक पोते ने कहा :

‘’हमारे दादा की बॉडी के आगे हमारी दादी रोईं और बेहोश हो गयीं. जब हमने दादी को उठाने के लिए उन्हें हिलाया, तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. इसलिए हमने उनकी पल्स की जांच के लिए एक स्थानीय डॉक्टर को बुलाया. डॉक्टर ने जांच के बाद पुष्टि की कि हमारी दादी नहीं रहीं. हमारे दादा को मरे एक घंटा भी नहीं हुआ था ”
एल कुमरवेल,  बुजुर्ग दंपति के पोतों में से एक

इस दंपति के पांच बेटे और कई पोते-पोतियां हैं.

यह भी पढ़े :तमिलनाडु ,चॉकलेट समझ कर बच्चे ने खाया चूहा मारने वाला जहर, मौत

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×