अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर एक दिलचस्प खबर आई है. गुजरात के अमरेली शहर के एक परिवार में अपनी बहन के दूसरी जाति में शादी करने के फैसले पर भाइयों ने कथित तौर पर आपत्ति जताई, इसके बाद पिता ने दोनों भाइयों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई इसके बाद दोनों भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया. खास बात ये है कि पिता रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर हैं. पिता ने जो किया है वो जातिवादी और पुरुषवादी समाज के लिए एक मिसाल है.
ये दोनों भाई कोई कम पढ़े लिखे या कोई कम उम्र के नासमझ लोग नहीं है. बल्कि इनमें से एक बिल्डर है और दूसरा असिस्टेंट प्रोफेसर है.
पिता ने की पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक एक भाई पृथ्वीराज मंजारिया बिल्डर हैं और दूसरा भाई भागीरथ मंजारिया सौराष्ट्र विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर है. इन दोनों को उनके पिता ननकूभाई मंजारिया की कराई गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. इनके पिता 2014 में सीनियर पुलिस इन्सपेक्टर पद से रिटायर हुए हैं.
उमा ने अंग्रेजी साहित्य, कानून और सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. काठी समुदाय में पढ़ाई लिखाई करने वाले बहुत ही कम लोग होते हैं. फॉर्मल पढ़ाई को ज्यादा तवज्जो नहीं दी जाती इसलिए अच्छे पढ़े लिखे लड़के इस समुदाय में मिल पाना मुश्किल होता है. मेरे दोनों बेटे मुझ पर दबाव डाल रहे हैं कि मैं अपनी बेटी की शादी अपने उन रिश्तेदारों से करूं जो कि एलिजिबल बेचलर नहीं हैं.ननकूभाई मंजारिया, पिता
पिता की शिकायत पर पुलिस ने बेटों को किया गिरफ्तार
रिटायर्ड पुलिस अधिकारी की शिकायत के आधार पर अमरेली शहर की पुलिस ने पृथ्वीराज और भागीरथ को IPC की धारा 504, 502 (2) और 114 के तहत 5 मार्च को केस दर्ज किया है. पुलिस इन्सपेक्टर जेके चौधरी ने इस केस की जांच के बारे में ज्यादा न बताकर सिर्फ ये जानकारी दी कि 'चूंकि ये जमानती अपराध है इसलिए दोनों को जमानत पर रिहा कर दिया गया.'
ननकूभाई मंजारिया का कहना है कि उमा ने तय किया है कि वो रवींद्र जिंजला नाम के लड़के से शादी करना चाहती है.
'रवींद्र एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर है और वो आईटीआई में काम करता है. मेरी बेटी भी वहीं पर विजिटिंग फैकल्टी थी. बतौर पिता मैं उसके फैसले का समर्थन करता हूं. लेकिन मेरे दोनों बेटों ने इसका विरोध किया क्यों लड़का दूसरी जाति का है. वो मेरे साथ उग्र व्यवहार कर रहे थे.'
हालांकि जांच से जुड़े एक पुलिस अधिकारी ने एक्सप्रेस को बताया है कि 'दोनों भाई अपनी बहन की तय शादी के खिलाफ नहीं हैं बल्कि विवाद का मुद्दा ये था कि दोनों भाइयों से इस मुद्दे पर चर्चा नहीं की गई.'
बता दें कि रिटायर्ड पीआई और पृथ्वीराज कानून की पढ़ाई कर रहे हैं और छोटा बेटा कानून में डॉक्टरेट है
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)