ADVERTISEMENTREMOVE AD

दुनिया के पॉवरफुल पासपोर्ट्स की रैंकिंग जारी, किस नंबर पर भारत, पाक-चीन लिस्ट में कहां?

Passport Ranking: पाकिस्तान को टॉप 100 में भी जगह नहीं मिली है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

विश्व के सबसे पॉवरफुल पासपोर्ट की रैंकिंग लंदन की फर्म 'हेलने & पार्टनर्स' ( Henley Passport Index) ने जारी कर दी है. साल 2024 के लिए जारी हुए इस पासपोर्ट में सबसे पावरफुल से लेकर सबसे कमजोर पासपोर्ट के बारे में जानकारी दी गई है. इस लिस्ट में भारत को 80वां स्थान मिला है. वहीं, शीर्ष पायदान पर 6 देशों ने जगह बनाई है. ये 6 देश 194 स्थानों पर अपने नागरिकों को वीजा फ्री एंट्री की ताकत रखते हैं. पाकिस्तान को टॉप 100 में भी जगह नहीं मिली है. यह रैंकिंग इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की ओर से दिए गए डाटा पर आधारित है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये हैं दुनिया का सबसे ताकतवर पासपोर्ट 

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स की 2024 की रैंकिंग के अनुसार, पहले पायदान पर फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, सिंगापुर और स्पेन हैं. पिछले पांच सालों से जापान और सिंगापुर पहले स्थान पर काबिज रहे हैं. हालांकि, इस तिमाही रैंकिंग से पता चलता है कि यूरोपीय देश आगे बढ़ रहे हैं. फिनलैंड और स्वीडन दक्षिण कोरिया के साथ दूसरे स्थान पर हैं, जो 193 स्थानों पर अपने नागरिकों को वीजा फ्री एंट्री की ताकत रखते हैं.

ऑस्ट्रिया, डेनमार्क, आयरलैंड और नीदरलैंड तीसरे स्थान पर हैं, जो पासपोर्ट धारकों को 192 स्थानों तक अपने नागरिकों को बिना वीजा के एंट्री दिला सकते हैं. चौथा स्थान पांच देश मिलकर साझा कर रहे हैं. इनमें बेल्जियम, लक्समबर्ग, नॉर्वे, पुर्तगाल और ब्रिटेन का नाम शामिल हैं. जबकि, पांचवें स्थान में ग्रीस, माल्टा और स्विट्जरलैंड हैं

भारत का 80वां स्थान

ग्लोबल पासपोर्ट रैंकिंग 2024 में भारत की रैंक 80वीं हैं, जिसमें भारत के नागरिकों को 62 देशों में बिना वीजा के 62 देशों में यात्रा की अनुमति देता है. इन देशों में इंडोनेशिया, मलेशिया और थाईलैंड जैसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल शामिल हैं. जबकि पड़ोसी देश पाकिस्तान 101वें स्थान पर है. पिछले साल भारत का 85वां स्थान था. भारत के एक और पड़ोसी चीन को 62वीं रैंकिंग मिली है और उसके साथ पपुआ न्यू गिनी भी इसी पायदान पर है. 104 देशों की सूची में अंतिम स्थान पर अफगानिस्तान है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×