ADVERTISEMENTREMOVE AD

देखें तस्वीरें: यमुना का जलस्तर बढ़ा, बचाव तैयारियां शुरू

एसडीएम अरुण गुप्ता ने बताया कि निचले इलाकों में ये सूचना दी जा रही है कि लोग अपने बच्चों को नदी से दूर रखें

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हरियाणा के हथिनीकुंड से पानी छोड़े जाने और लगातार बारिश से शनिवार को यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर चढ़ गया. निचले इलाकों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है.

सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर सुबह 10 बजे 204.83 मीटर के निशान तक पहुंच गया है. जो कि खतरे के निशान से ऊपर है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि अधिकारी ने कहा है कि 'पानी का स्तर आगे बढ़ेगा' लेकिन अभी 'कोई भयंकर खतरे की स्थिति नहीं है'. फिलहाल जलस्तर खतरे के निशान से 0.23 मीटर ज्यादा है . वहीं जानकारों का मानना है हथिनी कुंड बैराज से पानी छुटने के कारण यमुना का जलस्तर रात 9-11 बजे के बीच 205.4 तक बढ़ने की आशंका है.

एसडीएम अरुण गुप्ता ने बताया कि निचले इलाकों में ये सूचना दी जा रही है कि लोग अपने बच्चों और जानवरों को नदी से दूर रखें. और बच्चों को नदी में नहाने की इजाजत न दें. उन्होंने ये भी कहा कि नदी के आसपास सुरक्षा इंतजाम के लिए दस टेंट लगा दिए गए हैं.

0
  • 01/07
    हथिनी कुंड बैराज से पानी छुटने के कारण यमुना का जलस्तर बढ़ा(फोटो:ANI)
  • 02/07
    हालांकि अधिकारी ने कहा है कि ‘पानी का स्तर आगे बढ़ेगा’ लेकिन अभी ‘कोई खतरा नहीं है(फोटो:ANI)
  • 03/07
    खतरे के निशान से आगे निकली यमुना (फोटो:ANI)
  • 04/07
    ओल्ड आयरन ब्रिज का नजारा यहां अधिकारियों ने सुरक्षा इंतजाम के लिए 43 बोट (फोटो:ANI)
  • 05/07
    फिलहाल जलस्तर खतरे के निशान से 0.23 मीटर ज्यादा है(फोटो:ANI)
  • 06/07
    यमुना का जलस्तर रात 9-11 बजे के बीच 205.4 तक बढ़ने की आशंका है(फोटो:ANI)
  • 07/07
    एसडीएम अरुण गुप्ता ने बताया कि निचले इलाकों में ये सूचना दी जा रही है कि लोग अपने बच्चों औ मवेशीयों को नदी से दूर रखें(फोटो:ANI)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×