ADVERTISEMENTREMOVE AD

खस्‍ताहाल एयर इंडिया को बरसों बाद हुआ मुनाफा

केंद्र सरकार ने कहा कि एयर इंडिया की वित्तीय स्थिति खराब है, लेकिन बरसों बाद इसे लाभ हुआ है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कई साल से घाटे में चलने बाद आखिरकार अब एयर इंडिया को मुनाफा देखने को मिला है.

केंद्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि एयर इंडिया की वित्तीय स्थिति खराब है, लेकिन बरसों बाद इसे लाभ हुआ है, जिस पर गर्व किया जाना चाहिए.

नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू ने राज्‍यसभा में कहा,

कई साल के बाद यह पहला साल है जब इसे परिचालन नुकसान नहीं हुआ है. यह सही दिशा में जा रही है और मेरा मानना है कि यदि यह प्रयास जारी रहता है तो यह एक ऐसी एअरलाइन होगी जिस पर हम सभी को गर्व होगा.

एयर इंडिया की वित्तीय हालत पर सवाल

राज्‍यसभा में कांग्रेस के राजीव शुक्ला ने पूछा कि एयर इंडिया और इंडियन एयरलाइंस के विलय के बाद अब एयर इंडिया की हालत कैसी है? इस पर राजू ने कहा कि इसकी वित्तीय स्थिति खराब है, लेकिन पूरा प्रयास किया जा रहा है कि यह सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी चलती रहे.

नए कर्मचारियों की भर्ती

सत्यनारायण जटिया के सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि कर्मियों की कमी को पूरा करने के लिए पिछले एक साल में एयर इंडिया में 265 पायलट और कुल 902 केबिन कर्मी भर्ती किए गए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×