बीजेपी के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा पर बड़ा आरोप लगा है. कारवां मैगजीन की एक सनसनीखेज रिपोर्ट के हवाले से कांग्रेस का आरोप है कि येदियुरप्पा ने अपने कार्यकाल के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय नेताओं को 1,800 करोड़ रुपये दिए थे. कांग्रेस के इन आरोपों पर सफाई देते हुए येदियुरप्पा ने इसे फर्जी बताया है. अबतक इस मामले में क्या-क्या हुआ है, यहां जानिए.
सिद्धारमैया ने क्या कहा?
बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा के बयान पर कांग्रेस के नेता सिद्धारमैया ने कहा कि क्या आपने कभी ऐसे आदमी को देखा है जो ऐसे ही अपने ऊपर लगे आरोपों को स्वीकार कर लेता है?
सीबीडीटी: जांच के दौरान मिले थे कुछ कागजों के फोटोकॉपी
2 अगस्त 2017 को डीके शिवकुमार और ग्रुप के खिलाफ तलाशी अभियान के दौरान CBDT की टीम को कुछ कागजात मिले थे. वे कर्नाटक विधानसभा की फोटोकॉपी थी. उसमें से मिले कुछ पन्ने , 2009 के किसी विधायक की डायरी के थे जिसमें कुछ व्यक्तिगत नामों के साथ कुछ संख्याओं की एंट्री दर्ज थी. लेकिन इन दस्तावेजों के ओरिजिनल कॉपी कभी भी नहीं दिए गए थे.
अमित शाह ने जालसाजी का लगाया आरोप
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सुरजेवाला के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस अब जालसाजी पर उतर आयी है.
उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि उनका चुनावी अभियान धराशायी हो चूका है,अब जालसाजी भी उन्हें बचा नहीं सकती है.
साथ ही उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि कांग्रेस मंत्री के दिए हुए कुछ कागज के टुकड़े उतने ही विश्वसनीय हैं जितना राहुल गांधी की लीडरशिप स्किल.