ADVERTISEMENTREMOVE AD

योगी की रैली में पुलिस ने उतरवाया महिला का बुर्का

पुलिस ने रैली में चेकिंग के नाम पर लोगों के बीच में बैठी एक महिला का बुर्का उतरवा लिया.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की बलिया रैली में एक महिला का बुर्का उतरवाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने रैली में चेकिंग के नाम पर लोगों के बीच में बैठी एक महिला का बुर्का उतरवा दिया.

दरअसल वो महिला योगी आदित्यनाथ को सुनने के लिए उस रैली में आई थी. पहले तो पुलिस ने महिला का बुर्का उतरवाया और फिर बुर्का अपने साथ लेकर चली गई. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक महिला का नाम सायरा है. और वो बीजेपी समर्थक है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है पूरा मामला?

दरअसल निकाय चुनाव के प्रचार के लिए मंगलवार को योगी आदित्यनाथ की बलिया में रैली थी. रैली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे. इसी दौरान सायरा भी वहां योगी आदित्यनाथ को सुनने आई थी.

सायरा को काले रंग के बुर्के में बैठे देख तीन  महिला पुलिसकर्मी वहां पहुंचीं और उसे बुर्का उतारने को कहा. पुलिस के कहने पर सायरा ने अपने बुर्के का ऊपरी हिस्सा उतार दिया. सायरा ने बुर्का का ऊपरी हिस्सा तो उतार लिया, लेकिन दूसरे कपड़े से अपना सर ढंक लिया. पुलिस इतने पर नहीं मानी और उससे पूरा बुर्का हटाने को कहा. सायरा के बगल में बैठी महिला ने बुर्का उतारने में उसकी मदद की. सायरा को रैली में सबके सामने अपना बुर्का उतारना पड़ा.

पहले तो महिला पुलिस ने उसे बुर्का अपने पास रखने दिया, लेकिन अगले ही पल दूर खड़े एक पुलिसवाले ने आकर उसका बुर्का जब्त कर लिया.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सायरा ने कहा कि वो हमेशा ही अपने घर से बाहर बुर्का पहनकर ही जाती है. और इससे पहले जितनी भी रैलियों में वो गई है उसने बुर्का पहना है और किसी ने उसका बुर्का नहीं उतरवाया. लेकिन ये पहला मामला है जो किसी ने उसे बुर्का उतारने को कहा.

पुलिस को निर्देश- रैली में योगी जी को कोई भी काला कपड़ा ना दिखाए

मामले के बारे में जब बलिया के एसपी अनिल कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. लेकिन सुरक्षा को देखते सभी को इस बात के निर्देश दिए गए थे कि कोई भी इस रैली में योगी जी को काला कपड़ा ना दिखा सके. ऐसे में हम बुर्का उतरवाने वाली घटना की जांच करेंगे और जो भी जरूरी कार्यवाई होगी वो की जाएगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×