ADVERTISEMENTREMOVE AD

ग्रेटर नोएडा में युवक क्वारंटाइन होम की छठी मंजिल से कूदा, मौत  

आत्महत्या करने वाला युवक सेंटर प्रभारी से कई दिनों से अपनी जांच रिपोर्ट मांग रहा था. उसे रिपोर्ट नहीं दी गई थी.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ग्रेटर नोएडा स्थित गलगोटिया कॉलेज में बने क्वारंटाइन होम में रखे गए कोराना संक्रमण के एक संदिग्ध मरीज युवक ने रविवार की शाम छठी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद से जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीमें घटनास्थल पर पहुंची. घटना ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना इलाके की बताई जा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आत्महत्या करने वाला युवक सेंटर प्रभारी से कई दिनों से अपनी जांच रिपोर्ट मांग रहा था. उसे रिपोर्ट नहीं दी गई थी. युवक यहां से निकलकर अपने गांव जाने की कोशिश भी कर चुका था. पीड़ित युवक मानसिक तनाव में आ गया था. लिहाजा, रविवार की शाम उसने छठी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली.

फिलहाल जिला और पुलिस प्रशासन ने अभी तक युवक की मौत पर कोई अधिकृत बयान जारी नहीं किया है. यह कोरंटाइन सेंटर जिला प्रशासन ने ही बनाया था.

सुत्रों के मुताबिक इस घटना की जांच अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) के हवाले कर दी गई है. मरने वाले युवक की उम्र करीब 32 साल थी. पता चला है कि गलगोटिया कॉलेज में बने इस कोरंटाइन सेंटर से पहले भी कई गंभीर शिकायतें आ रही थीं. यहां मौजूद स्टाफ का व्यवहार भी मरीजों के साथ गलत था. स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने मगर इस शिकायतों को लगातार नजरंदाज किया.

भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से कोहराम मचा रखा है. दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका से लेकर ब्रिटेन, फ्रांस, इटली, स्पेन तक कोरोना के कहर से कोई नहीं बचा. लाखों लोग इस वायरस के चपेट में हैं, तो वहीं 1 लाख 14 हजार से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. भारत में भी 308 लोगों की जान चली गई है. और 9000 से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं.

यह भी पढ़ें: LIVE धारावी में आज एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत, चार नए मामले आए

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×