ADVERTISEMENTREMOVE AD

टेरर फंडिंग में मशहूर बिजनेसमैन व गिलानी का खास जहूर वटाली अरेस्ट

वटाली को 1990 में भी एंटी नेशनल गतिविधियों के चलते यासीन मलिक के साथ अरेस्ट किया गया था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एनआईए ने गुरूवार को कश्मीरी बिजनेसमेन जहूर वटाली को टेरर फंडिंग केस में गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक वटाली को शुक्रवार को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा.

एनआईए ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा,

सर्च में जो मटेरियल मिला है उसमें वटाली के विदेशी फंडिंग की रसीदें मिली हैं, इस फंड को एंटी इंडिया कामों के लिए टेररिस्ट और अलगाववादियों को दिया जाना था. बुधवार को श्रीनगर, हंदवाड़ा, कुपवाड़ा और बारामुल्ला में वटाली के कई ठिकानों पर छापेमारी की गई.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कश्मीर के बड़े बिजनेसमैन वटाली के अलगाववादियों से हैं करीबी रिश्ते

वटाली कश्मीर के सबसे अहम बिजनेसमैन में से एक है. उसके कई राजनेताओं और अलगाववादियों से अच्छे संबंध हैं. वटाली को हुर्रियत का फायनेंसर माना जाता है. वटाली के ठिकानों पर पहली बार 3 जून को छापेमारी की गई थी.

इसमें टेरर फंडिंग से जुड़े कुछ दस्तावेज मिले थे. इसके बाद से ही वटाली एनआईए के रडार पर चल रहा था. एनआईए का दावा है वटाली के जरिए ही कश्मीर में हिंसा फैलाने के लिए आतंकियों, पत्थरबाजों और अलगाववादियों को फंडिंग की जा रही थी.

पहले भी हुआ गिरफ्तार

वटाली को 1990 में में पहली बार कुछ एंटी नेशनल लोगों के साथ गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद वो 8 महीने जेल में भी रहा था.2009 में उस पर गैरकानूनी अतिक्रमण और मारपीट का केस भी दर्ज हुआ था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×