मुंबई पुलिस ने जाकिर नाइक के अकाउंट में आए 60 करोड़ रुपये के विदेशी धन की जांच शुरु कर दी है. नाइक के अकाउंट से इस पैसे को उसके परिवार के 5 सदस्यों के खातों में ट्रांसफर किया गया.
Times of India की रिपोर्ट कहती है कि पुलिस सूत्रों के मुताबिक जाकिर नाइक के अकाउंट में आए धन की जांच की जा रही है. ऐसे में नाइक के खाते में ये रकम सामने आई है जो विदेशों से उसके अकाउंट में डाली गई थी. हालांकि, पुलिस को अभी तक ये नहीं पता चला है कि ये धन क्यों आया था.
एक पुलिस अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा है कि ये अकाउंट इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन से जुड़ा नहीं है और ये उसका व्यक्तिगत अकाउंट है.
इसके साथ ही पुलिस इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन और जाकिर नाइक के खातों में हुए फाइनेंशियल ट्रांजेक्शंस की जांच कर रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)