Indian Railway List of unreserved train: कोरोना काल में बंद हुई अनारक्षित ट्रेनों को भारतीय रेलवे फिर शुरू करने जा रहा हैं. उत्तर रेलवे ने कुछ अनारक्षित मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन शुरू करने का ऐलान किया है. रेल अधिकारियों के अनुसार अनारक्षित मेल या एक्सप्रेस ट्रेनें शामली, दिल्ली, शाहदरा, प्रयागराज संगम, फैजाबाद और जौनपुर के बीच चलेंगी.
उत्तर रेलवे प्रवक्ता के अनुसार, भारतीय रेलवे 1 अक्टूबर से रविवार को छोड़कर हर दिन अनारक्षित मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन करेगा. इन ट्रेनों में सफर के दौरान सभी यात्रियों को कोविड-19 के सभी नियमों का पालन करना होगा.
List of unreserved train: 1 अक्टूबर से चलने वाली अनारक्षित ट्रेनों की लिस्ट
शामली से सुबह 07:47 बजे चलकर सुबह के 10:13 बजे दिल्ली शाहदरा पहुंचने वाली, 01650 शामली-दिल्ली शाहदरा अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 1 अक्टूबर से सप्ताह में रविवार छोड़कर 6 दिन चलेगी.
दिल्ली शाहदरा से शाम 05:30 बजे चलकर शाम में 07:36 बजे शामली पहुंचने वाली 01649 दिल्ली शाहदरा-शामली अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल 01 अक्टूबर से सप्ताह में रविवार छोड़कर 6 दिन चलेगी.
प्रयागराज संगम-फैजाबाद 04381 अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन प्रयागराज संगम से सुबह 06:30 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन दोपहर में फैजाबाद पहुंचेगी.
04382 फैजाबाद-प्रयागराज संगम अनारक्षित विशेष ट्रेन शाम में 05:45 बजे फैजाबाद से चलेगी और उसी दिन रात 11:30 बजे प्रयागराज संगम पहुंचेगी.
प्रयागराज संगम-जौनपुर 04383 अनारक्षित विशेष ट्रेन प्रयागराज संगम से सुबह 07:30 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन दोपहर 12.10 बजे जौनपुर पहुंचेगी.
वापसी में 54376 जौनपुर-प्रयागराज संगम अनारक्षित विशेष ट्रेन जौनपुर से शाम में 05:35 बजे प्रस्थान करेगी और रात्रि 09:30 बजे प्रयागराज संगम पहुंचेगी.
ट्रेन क्रमांक 04245 प्रयागराज संगम-जौनपुर अनारक्षित मेल विशेष ट्रेन प्रयागराज संगम से शाम 04:40 बजे प्रस्थान कर रात 10.10 बजे जौनपुर पहुंचेगी.
वापसी में ट्रेन नंबर 04246 जौनपुर-प्रयागराज संगम अनारक्षित मेल स्पेशल सुबह 06:45 बजे जौनपुर से रवाना होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)