अमेरिका के न्यू जर्सी में एक भारतीय महिला और उसके 7 साल के बेटे का शव उनके घर में मिला. आंध्र प्रदेश की रहने वाली 40 साल की एन शशिकला सॉफ्टवेयर इंजीनियर थीं. शशिकला घर से ही काम करती थी.
महिला के घर वालों से घटना की पूरी जानकारी मिली है. जानकारी के मुताबिक शशिकला के पति जब गुरुवार शाम घर लौटे, तो उन्होंने अपने पत्नी और बेटे को मृत पाया.
हत्या का शक
आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले से विधायक, वाई. सम्बासिवा राव ने इस घटना के बारे में फोन पर अमेरिका के तेलुगू एसोसिएशन (टीएएनए) से बात की है. सम्बसिवा ने शशिकला और उसके बेटे की हत्या की बात कही है.
वहीं मृतक महिला के परिवार वालों ने महिला के पति पर अवैध संबंधों का आरोप लगाते हुए हत्या का शक जताया है.
शशिकला के पति भी सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. दोनों पिछले 9 साल से अमेरिका में रह रहे थे.
बता दें कि अमेरिका में भारतीय इंजीनियरों पर हमलों से जुड़ी कई घटनाएं पिछले दिनों सामने आई हैं. इससे पहले तेलंगाना के एयरोनॉटिकल इंजीनियर श्रीनिवास कुचिभोटला की भी हत्या की गई थी. श्रीनिवास की अमेरिकी नौसेना के पूर्व कर्मी एडम डब्ल्यू. परिंटन ने 23 फरवरी को गोली मारकर हत्या कर दी थी.
इसके अलावा, तेलंगाना की वामशी रेड्डी मामिडाला की भी कैलिफोर्निया के मिलपिटास में 10 फरवरी को गोली मार कर हत्या कर दी गई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)