ADVERTISEMENTREMOVE AD

IndiGo के यात्री से मारपीट का मामला गरमाया, अब तक हुई ये कार्रवाई

इंडिगो प्रेसिडेंट ने कहा- यात्री को बुलाकर मांगी थी माफी, आरोपी कर्मचारियों को किया सस्पेंड

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली एयरपोर्ट पर प्राइवेट एयरलाइंस कंपनी इंडिगो के एक कर्मचारी के यात्री के साथ मारपीट मामले में कंपनी ने सिविल एविएशन मिनिस्टर को खत लिखकर माफी मांगी है. इंडिगो के प्रेसिडेंट ने सिविल एविएशन मिनिस्टर को लिखे खत में कहा है कि आरोपी कर्मचारी को तत्काल बर्खास्त कर दिया गया है और इस मामले की जांच की जा रही है.

मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो के एक कर्मचारी द्वारा यात्री के साथ मारपीट का वीडियो सामने आया था. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हुआ, जिसके बाद सिविल एविएशन मिनिस्टर अशोक गजपति राजू ने इस घटना की कड़ी निंदा की थी. उन्होंने डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) से इस मामले में स्वतंत्र रिपोर्ट मांगी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

घटना पर सिविल एविएशन मिनिस्टर ने क्या कहा?

सिविल एविएशन मिनिस्टर गजपति राजू ने कहा कि सभ्य समाज में इस तरह की बातों को स्वीकार नहीं किया जा सकता.

राजू ने कहा कि एक सभ्य समाज में इस तरह की घटनाओं की निंदा की जानी चाहिए, साथ ही कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन को इस घटना पर स्वतंत्र रिपोर्ट देने को कहा था. साथ ही यह भी कहा था कि इस तरह की घटनाओं का दुहराव नहीं होना चाहिए.

इंडिगो प्रेसिडेंट ने सिविल एविएशन मिनिस्टर को लिखा खत

इंडिगो एयरलाइंस के प्रेसिडेंट आदित्य घोष ने सिविल एविएशन मिनिस्टर गजपति राजू को खत लिखकर माफी मांगी है.

मैं इस बात को स्वीकार करता हूं कि हमारी गलती थी. हम इसके लिए न केवल माफी मांगते हैं, बल्कि हमने कार्रवाई भी की है. घटना वाले दिन ही यात्री से माफी मांगी गई थी. इस मामले में शामिल कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया था. 
आदित्य घोष, प्रेसिडेंट, इंडिगो

घटना का क्रमवार ब्योरा देते हुए इंडिगो प्रेसिडेंट ने अपने कर्मचारी जूबी थॉमस का बचाव किया. उन्होंने कहा कि (उनकी एयरलाइन का) वह कर्मचारी अपना काम कर रहा था और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहता था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या था एयरपोर्ट पर मारपीट का पूरा मामला?

मंगलवार को एक वीडियो सामने आया था, जिसमें दिखाया गया है कि दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो के कर्मचारी एक यात्री से मारपीट कर रहे हैं. यह घटना 15 अक्तूबर की है.

यह वीडिया सामने आने के बाद नागर विमानन राज्यमंत्री घटना की निंदा करते हुए एयरलाइन से रिपोर्ट मांगी थी. इंडिगो ने मंगलवार को इस घटना के लिए माफी मांगी थी. वीडियो में सामने आया है कि एक यात्री को कोच में जाने से रोका जा रहा है और ग्राउंड स्टाफ उसे पीछे खींच रहा है. एयरलाइन का एक और कर्मचारी यात्री को पकड़ रहा है. यात्री विरोध करता और जमीन पर गिरता दिखाई दे रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×