WWE के जाने-माने पहलवान दिलीप सिंह राणा, जिन्हें दुनिया ‘द ग्रेट खली’ के नाम से जानती है, रेसलिंग करते हुए चोटिल हो गए हैं. खली एक लंबे अर्से के बाद उत्तराखंड के हल्दवानी में एक रेसलिंग रिंग में उतरे थे.
बुधवार को ‘द खली रिटर्नस’ सीरीज के पहले शो में खली विदेशी पहलवान - माइक नॉक्स और ब्रॉडी स्टील से हल्दवानी के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में भिड़े. इसी दौरान उन्हें चोट लगी.
डॉक्टर्स को शक है कि खली को सीने पर भी चोटें आईं हैं, लेकिन ये कितनी गंभीर है अब तक इसका अंदाजा नहीं लग सका है.
खली पर डॉक्टर्स मेडिकल जांच कर रहे हैं ताकि उनके सीने पर लगी चोट का अंदाजा लग सके.– द खली रिटर्न्स सीरीज के आयोजक
बेहतर इलाज के लिए गुरूवार सुबह खली को विशेष विमान से देहरादून लाया गया था. इस सीरीज का अगला शो भी 28 फरवरी को देहरादून में ही होना है.
खली को साल 2007 में वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियन घोषित किया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)