ADVERTISEMENTREMOVE AD

इराक में VHF बुखार के 90 मामले सामने आए, 18 की मौत

पहले VHF मामले का अप्रैल में पता चला था और बाद में कई अन्य प्रांतों में और मामले सामने आए थे- इराक

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इराकी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इराक में वायरल रक्तस्रावी बुखार (VHF) के 90 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें 18 मौतें शामिल हैं।

मंत्रालय के प्रवक्ता सैफ अल-बद्र ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हाल ही में इराक में वीएचएफ मामलों में गंभीर वृद्धि हुई है और अगर कुछ अन्य संदिग्ध मामलों की पुष्टि होती है तो दर्ज मामलों की संख्या और बढ़ सकती है।

उन्होंने कहा कि पहले वीएचएफ मामले का अप्रैल में पता चला था और बाद में कई अन्य प्रांतों में और मामले सामने आए थे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, वीएचएफ विभिन्न वायरस के कारण होने वाली बीमारियों का एक समूह है, जिसमें इबोला वायरस भी शामिल है, जो शरीर में कई अंग प्रणालियों को प्रभावित करता है और बुखार और रक्तस्राव का कारण बन सकता है।

इराकी स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह खुलासा नहीं किया है कि हाल के मामलों में कौन सा वायरस इसका कारण है।

--आईएएनएस

एमएसबी/एसकेके

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×