(चेतावनी: स्टोरी में सुसाइड के डिटेल हैं. अगर आपको सुसाइड के विचार आते हैं या आप किसी ऐसे को जानते हैं, जिसे ऐसे ख्याल आते हैं , तो कृपया उनके पास पहुंचें और स्थानीय आपातकालीन सेवाओं, हेल्पलाइनों और मानसिक स्वास्थ्य NGO's के इन नंबरों पर कॉल करें)
जादवपुर यूनिवर्सिटी (Jadavpur University) में एक फर्स्ट ईयर के छात्र की कथित तौर आत्महत्या के कारण मौत के बाद पुलिस की टीम छानबीन कर रही है. जांच टीम में शामिल एक पुलिस अधिकारी ने क्विंट हिंदी को बताया कि मृतक छात्र की 9 अगस्त को दो घंटे से ज्यादा समय तक रैगिंग की गई और उसे नग्न करने के लिए मजबूर किया गया. अधिकारी ने कहा कि, उसके सीनियर्स ने कथित तौर पर कहा कि, "वह समलैंगिक है" और खुद को "मर्द साबित करने के लिए सबूत दिखाए."
16 अगस्त को कोलकाता पुलिस ने इस मामले में 6 और लोगों को गिरफ्तार किया है. अब तक कुल 9 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं.
पुलिस अधिकारी ने क्विंट हिंदी को बताया कि, "हमारी पूछताछ के बाद हमने 6 और लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से तीन पूर्व छात्र हैं, बाकी कॉलेज के वर्तमान छात्र हैं. वे 9 अगस्त की उस रात को हॉस्टल में मौजूद थे, जब प्रथम वर्ष के छात्र के साथ रैगिंग और फिर उसकी मौत हुई."
9 अगस्त की रात क्या हुआ था - पुलिस ने बताया
पुलिस अधिकारी ने क्विंट हिंदी को बताया कि पहले मृतक छात्र को मुख्य आरोपी के कमरे में बुलाया गया और उससे "एक पत्र लिखने" के लिए कहा गया. रात में, उस नाबालिग छात्र को तीन अलग-अलग कमरों में ले जाया गया और कथित तौर पर उसकी रैगिंग की गई.
"9 अगस्त को, मृतक छात्र ने हॉस्टल के एक सीनियर को कहा कि बंगाली डिपार्टमेंट में उसके एक सीनियर ने उसे हॉस्टल के बारे में चेतावनी दी है. बाद में, मृतक छात्र को मुख्य आरोपी के कमरे में बुलाया गया. वहां, उससे एक पत्र लिखने को कहा गया, जिसमें उसे उस सीनियर के खिलाफ टिप्पणी करने को कहा जिसने हॉस्टल के बारे में चेतावनी दी थी. लेकिन मृतक छात्र ऐसा नहीं कर सका."पुलिस अधिकारी
पुलिस ने आगे बताया कि, "इसके बाद पत्र को दो अन्य सीनियर्स ने लिखा. मुख्य आरोपियों में से एक ने दावा किया कि पत्र पर हस्ताक्षर मृत नाबालिग छात्र के थे. हालांकि, हमें इसके बारे में संदेह है. ये सारी घटना रात करीब 10 बजे हुई."
सीनियर्स ने उसे समलैंगिक कहा - जबरन नग्न किया गया
पुलिस ने बताया कि, "जब उस छात्र की रैगिंग हो रही थी, तब वह तीसरी मंजिल पर लाया गया था, जहां उसे अपना 'परिचय/इंट्रो' देने के लिए मजबूर किया गया. उसे सीनियर्स कहने लगे कि 'वह समलैंगिक है.' सीनियर्स ने आगे उसे सबूत पेश करने के लिए कहा कि 'वो समलैंगिक नहीं मर्द है'
पुलिस ने आगे बताया कि "लगभग 11.30 बजे, उसे वापस कमरा नंबर 70 में ले जाया गया जहां उसे जबरन निर्वस्त्र कर दिया गया. इस दौरान सानियर्स उसका मजाक उड़ाने लगे और कहने लगे कि वे उसे "समलैंगिकता से आजाद कराना चाहते हैं. सबसे पहले, उसे केवल एक तौलिया पहनने के लिए कहा गया. फिर उसे तौलिया उतारकर परेड करने और बालकनी से नग्न होकर दौड़ने के लिए कहा गया."
मृतक छात्र के पिता की शिकायत के बाद पुलिस ने हत्या और साजिश का मामला दर्ज किया है. गिरफ्तार किए गए सभी 9 छात्रों को 28 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
इस बीच, यूनिवर्सिटी के एक आयोग ने भी छात्र की मौत पर जांच की. लेकिन उनकी रिपोर्ट में घटना से पहले परिसर में रैगिंग को रोकने के लिए उठाए गए कदमों पर "एक भी पंक्ति शामिल नहीं थी."
क्विंट हिंदी ने यूनिवर्सिटी के उन छात्रों से बात की है जो कथित तौर पर अपने सीनियर्स द्वारा रैगिंग और उत्पीड़न का शिकार हुए हैं. आप उसे यहां पढ़ सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)