ADVERTISEMENTREMOVE AD

जम्मू-कश्मीर: में दो घरों से 6 शव बरामद, जांच के लिए SIT गठित

पुलिस ने कहा, मामले की जांच के लिए एक एसआईटी गठित होने की संभावना है।

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD
जम्मू, 17 अगस्त (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जम्मू जिले में बुधवार को दो घरों से छह शव बरामद किए। उनकी मौत के सही कारणों की जांच की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि जम्मू शहर के सिधरा इलाके से बरामद शव अर्ध क्षत-विक्षत हालत में मिले थे।

पुलिस ने कहा कि जम्मू के सिधरा के पॉश तवी विहार रिहायशी इलाके में दो घरों से शव बरामद किए गए।

उन्होंने बताया कि सभी मृतक कश्मीर के हैं और उनके परिवारों को सूचित कर दिया गया है।

पुलिस ने कहा, मामले की जांच के लिए एक एसआईटी गठित होने की संभावना है।

उन्होंने कहा कि शवों को जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मोर्चरी में भेज दिया गया है।

मेडिकल कॉलेज के एक डॉक्टर ने पत्रकारों को बताया कि इन सभी शवों के साथ एक ड्रिप लाइन जुड़ी हुई थी। उनकी मौत का कारण पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा।

पुलिस ने कहा कि शवों का पोस्टमार्टम उनके परिवार के जम्मू पहुंचने के बाद किया जाएगा।

शवों की पहचान सकीना बेगम और उनकी बेटी नसीमा, रुबीना बानो, जफर अली, नूर-उल-हबीब और सजाद अहमद के रूप में हुई है।

--आईएएनएस

पीके/एसजीके

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×