ADVERTISEMENTREMOVE AD

Jammu-Kashmir: कुलगाम में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़

Jammu Kashmir Clash: पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वहां छिपे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी.

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

(आईएएनएस)। जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के दक्षिणी क्षेत्र के कुलगाम जिले के ब्राइहार्ड कठपोरा इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इसकी जानकारी जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बुधवार को दी।

पुलिस ने कहा, कुलगाम के ब्राइहार्ड कठपोरा इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सेना मुठभेड़ में आंतकियों पर निशाना साधे हुए है।

पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम को इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई।

सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वहां छिपे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिस पर सुरक्षा बलों ने जवाबी फायरिंग की।

पिछले कुछ महीनों में पूरे कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है।

कई आतंकवादी और उनके कमांडरों को मार गिराया गया है।

अधिकतर ऑपरेशन पुलिस और सेना द्वारा संयुक्त रूप से विशिष्ट खुफिया सूचनाओं के आधार पर किए गए हैं।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×