ADVERTISEMENTREMOVE AD

जम्मू-कश्मीरः कुलगाम-पुलवामा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़

अभी दोनों जगहों पर मुठभेड़ जारी है

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जम्मू-कश्मीर में मंगलवार सुबह से कुलगाम और पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षाबलों ने कुलगाम के काजीगुंड इलाके में नौबग कुंड गांव में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद मंगलवार सुबह घेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू किया.

पुलिस ने बताया कि गांव में छिपे हुए आतंकवादियों ने राष्ट्रीय राइफल्स, विशेष अभियान समूह (एसओजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की संयुक्त टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और दोनों ओर से मुठभेड़ शुरू हो गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वहीं कुलगाम में सुरक्षाबलों ने काजीगंड इलाके के नौबग गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर गांव को घेर लिया, जिसके बाद आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभी दोनों जगहों पर मुठभेड़ जारी है.

0

जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी एसपी वैद्य ने सोमवार को बताया कि इस साल सेना और पुलिस ने करीब 170 आतंकियों को मार गिराया है. उन्होंने बताया कि हिजबुल मुजाहिद्दीन और लश्कर ए तैयबा के कुछ कमांडर्स को छोड़कर बाकियों को ढेर किया जा चुका है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×