जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों से मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद हो गए, जबकि एक आतंकवादी को मार गिराया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मारा गया आतंकी जैश ए मोहम्मद का था. उसका नाम बादर बताया जा रहा है. वहीं, दो आतंकवादी बचकर भाग निकलने में कामयाब रहे.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
सेना को संबूरा सेक्टर में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने गुरुवार रात को सर्च ऑपरेशन शुरू किया. एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक जैसे ही जवान उस जगह पर पहुंचे, आतंकवादियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने भी आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया.
गुरुवार को CRPF की बस पर हुआ था हमला
आतंकियों ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) की बस पर हमला किया था था. इस आतंकी हमले में 5 जवानों के घायल हो गये थे. पहले से ही घात लगाकर बैठे आतंकियों ने पहलगाम-अनंतनाग रोड पर जा रही CRPF की बस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी. सीआरपीएफ टीम पर फायरिंग करने के बाद आतंकी मौके से फरार हो गए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, news के लिए ब्राउज़ करें
टॉपिक: आतंकी हमला जैश-ए-मोहम्मद दो जवान शहीद
Published: