जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) पुलिस की विशेष जांच एजेंसी (SIA) ने शुक्रवार को टेरर फंडिंग जांच के सिलसिले में शोपियां और अनंतनाग जिलों में कई जगहों पर छापेमारी की।
आधिकारिक सूत्रों ने कहा, ये छापेमारी शोपियां जिले के जैनापोरा, लड्डी और मेलहोरा गांवों और अनंतनाग जिले के शांगस, कुंड कुकगाम, अचबल और पॉशकीरी गांवों में की जा रही है।
इन छापों को सुचारू रूप से चलाने में स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ एसआईए की सहायता कर रहे हैं।
आगे के विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है।
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, news के लिए ब्राउज़ करें
टॉपिक: Terrorism jammu kashmir
ADVERTISEMENT