तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की सेहत को लेकर कन्फूयजन के बीच अपोलो अस्पताल की तरफ से गुरूवार को एक बयान आया. बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. वह डॉक्टरों के पैनल की देखरेख में हैं. लेकिन उन्हें अभी लंबे समय तक अस्पताल में रहना होगा.
22 सितंबर को हुई थी भर्ती
जयललिता को 22 सितंबर को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया था. उन्हें बुखार और शरीर में पानी की कमी की शिकायत थी. तब से सरकार ने उनके स्वास्थ्य को लेकर चुप्पी बनाई हुई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)