झारखंड में विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज की वोटिंग खत्म हो गई है. इस बीच कुछ इलाकों में छिटपुट घटनाएं देखने को मिली. गुमला जिले के सिसई विधानसभा क्षेत्र में एक युवक पुलिस फायरिंग में मारा गया और तीन पुलिसकर्मियों समेत छह लोग घायल हो गए.
पूर्वी जमशेदपुर और पश्चिमी जमशेदपुर में सुबह सात से पांच बजे तक मतदान हुआ, वहीं अन्य 18 सीटों की संवेदनशीलता को देखते हुए दिन में तीन बजे तक ही मतदान खत्म हो गया.
झारखंड चुनाव: दूसरे चरण में 20 सीटों पर 64.39% वोटिंग
झारखंड में दूसरे चरण की वोटिंग खत्म हो गई. दूसरे चरण में 20 सीटों पर 64.38 फीसदी वोटिंग हुई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
झारखंड चुनाव: हिंसा के बीच सभी 20 सीटों पर वोटिंग खत्म
झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सभी 20 सीटों पर मतदान छिटपुट घटनाओं के बीच खत्म हो गया. दोपहर तीन बजे तक मतदान 55 फीसदी से ज्यादा रहा.