ADVERTISEMENTREMOVE AD

झारखंड: पलामू में भिड़े दो समुदाय, जमकर चले ईंट-पत्थर, धारा 144 लागू-इंटरनेट बंद

Palamu clash: शिवरात्रि के लिए तोरण द्वार (स्वागत द्वार) बनाने को लेकर दो समुदायों में हिंसक झड़प

Published
न्यूज
2 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा

झारखंड के पलामू जिले के पांकी में शिवरात्रि के लिए तोरण द्वार (स्वागत द्वार) बनाने को लेकर दो समुदायों में हिंसक झड़प हो गई. दोनों तरफ से जमकर पत्तथरबाजी हुई. जिसमें 6 लोगों के घायल होने की सूचना है. पलामू में दो पक्षों के बीच पत्थरबाजी और आगजनी के बाद धारा 144 लागू कर दी गई है. इसके साथ ही इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए इलाके में भारी पुलिसबल की तैनाती की गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
Palamu clash: शिवरात्रि के लिए तोरण द्वार (स्वागत द्वार) बनाने को लेकर दो समुदायों में हिंसक झड़प

दरअसल, पांकी में महाशिवरात्रि के तोरण द्वार (स्वागत द्वार) को बनाने को लेकर दो पक्षों में संघर्ष हो गया. जिसके बाद उपद्रवियों ने आसपास के इलाके में पत्थरबाजी करते हुए आगजनी कर दी. सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिसबल पहुंचा और स्थिति को काबू में किया.

पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पांकी में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है. स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी वहां डेरा डाले हुए हैं.

पुलिस महानिरीक्षक (पलामू) राज कुमार लकड़ा ने कहा कि झड़प एक विवाद के बाद हुई, जिसमें आगामी शिवरात्रि उत्सव के लिए स्थापित स्वागत द्वार को नुकसान पहुंचाने को लेकर ईंट-पत्थरबाजी और एक-दूसरे पर लाठियों से हमला किया गया. आईजीपी ने कहा कि दोनों समुदाय के कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है.

प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की

जिला प्रशासन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार "जिला प्रशासन स्थिति पर पूरी तरह से निगाह रखे हुए है. प्रशासनिक अधिकारियों सहित पुलिस के पदाधिकारी दल-बल के साथ स्थल पर कैंप कर रहे हैं.. सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है. उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे ने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं दें, किसी भी व्यक्ति के द्वारा सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाते पाये जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई किये जाने के निर्देश दिये गये हैं."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×