जम्मू-कश्मीर में आतंकी सबजार बट के मारे जाने के बाद एक बार फिर तनाव के बादल घिर आए हैं. सेना-पुलिस ने भी इससे निपटने की कोशिशें तेज कर दी हैं. इसी क्रम में रविवार को जेकेएलएफ प्रमुख मोहम्मद यासीन मलिक को गिरफ्तार किया गया.
मलिक को मैसुमा स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया गया. एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक उन्हें केंद्रीय जेल में रखा गया है.
सबजार बट के घर पहुंचे थे मलिक
मलिक शनिवार को त्राल के रतसुना गांव गए थे, जहां उन्होंने सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर सबजार बट व फैजान अहमद के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की थी.
सबजार व फैजान सैमोह गांव में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए थे. सबजार ने आठ जुलाई, 2016 को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद संगठन की कमान संभाली थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)