ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी के अलीगढ़ में जोशीमठ जैसे हालात! घरों में आ रहीं दरारें, धंस रही जमीन

अलीगढ़ के कनवरीगंज के लोगों ने नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तराखंड के जोशीमठ में जमीन धंसने से मकानों में दरार की खबरें तो सुन रहे होंगे, लेकिन अब यूपी के अलीगढ़ से भी कुछ ऐसा ही सुनने को मिल रहा है. यहां कनवरीगंज इलाके के फर्श मोहल्ले के लोगों में दहशत का माहौल है. यहां कुछ मकानों में दरार पड़ने की खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि वाटर पाइप लाइन लीकेज के कारण करीब दर्जनभर मकान प्रभावित हुए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीड़ित परिवारों का कहना है कि उनके मकानों की दीवारों में दरारें आ चुकी हैं. छत भी फट गए हैं. अब लोगों को डर है कि कहीं उनके मकान एकदम से बैठ न जाएं.

बताया जा रहा है कि अलीगढ़ के कनवरीगंज में कई महीनों पहले सीवरेज का काम हुआ था. इस दौरान नगर निगम ने यहां पर खुदाई की थी और सीवरेज के लिए पाइप लाइन बिछाई थी. इसके बाद से ही मकानों में यह समस्या आनी शुरू हुई. अब लोग नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं.

लोगों का कहना है कि "नगर निगम ने खुदाई के दौरान लापरवाही दिखाई और गढ्‌ढों को ठीक से नहीं भरा, जिसके कारण सीवरेज और पिछले दिनों हुई बारिश का पानी रिस-रिस कर उनके मकानों की नींव में जा घुसा है. नींव में पानी भरने के कारण उनके मकान जमीन में धंसने लगे हैं, जिससे दीवार और छतों पर दरारें आ गई हैं."

इलाके के लोगों ने क्विंट से बातचीत में बताया कि रात में कई बार उनके मकानों में आवाजें आती हैं और उनकी नींद टूट जाती है. जब वह उठकर देखते हैं तो उनके मकान में दीवारें खिसक रही होती हैं, जिसके कारण पूरा परिवार सहम जाता है. कई बार तो लोग रात में घर से बाहर निकलकर भागने लगते हैं.

बताया जा रहा है कि यह समस्या एक दो घरों की नहीं है, बल्कि फर्श इलाके में लगभग दर्जन भर से ज्यादा मकानों में है. दो और तीन मंजिला मकान भी पूरी तरह से फट चुके हैं. लोग लगातार अपने वर्षों की पूंजी को नष्ट होता देखकर परेशान हैं.

वहीं, मामले पर अलीगढ़ नगर निगम के अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव ने कहा कि...

ऐसे मामलों की सूचना मिली है. वहां कुछ मकानों में दरारे आई हैं. लेकिन, पूरी तरह से मामला संज्ञान में नहीं है. अभी अधिकारियों को भेजा जाएगा और नगर निगम के स्तर पर जो अपेक्षित कार्रवाई होगी वह की जाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×