ADVERTISEMENTREMOVE AD

चित्रकूट में टैंपो पलटने से दबकर महिला की मौत, तीन घायल

आठ-दस लोग टैंपो से अपने गांव जा रहे थे

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

चित्रकूट (उप्र), 19 फरवरी (भाषा) जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र में कहेटा गांव के पास मंगलवार की शाम अनियंत्रित होकर एक टैंपो पलट गया जिसमें दबकर एक महिला की मौत हो गयी और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

पहाड़ी के थाना प्रभारी (एसएचओ) सुशील कुमार ने बुधवार को बताया ‘‘पहाड़ी कस्बे में चल रहा मेला देखकर मंगलवार की शाम आठ-दस लोग टैंपो से अपने गांव कहेटा जा रहे थे। गांव के पास अचानक एक कुत्ता सड़क पर आ गया, जिसे बचाने के प्रयास में टैंपो अनियंत्रित होकर पलट गया।’’

उन्होंने बताया कि टैंपो में दबकर कहेटा गांव की महिला रनुवा (55) की मौके पर ही मौत हो गयी और तीन अन्य सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गयी हैं।’’

एसएचओ ने बताया ‘‘दुर्घटना के बाद चालक टैंपो छोड़कर फरार हो गया। महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और सभी घायलों को इलाज के लिए जिले के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दुर्घटनाग्रस्त टैंपो को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गयी है।’’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×