ADVERTISEMENTREMOVE AD

कार्ति को कड़े निर्देश के साथ ब्रिटेन, स्पेन यात्रा की इजाजत

कार्ति को कड़े निर्देश के साथ ब्रिटेन, स्पेन यात्रा की इजाजत

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नई दिल्ली, 30 जनवरी (आईएएनएस)| सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार को कार्ति चिदंबरम को फरवरी और मार्च में ब्रिटेन और स्पेन की यात्रा करने की इजाजत दे दी। अदालत ने साथ ही उन्हें आईएनएक्स मीडिया और एयरसेल मेक्सिस मामले में उनकी कथित भूमिका के लिए प्रवर्तन निदेशालय के साथ सहयोग करने का कड़ा निर्देश भी दिया है। अदालत ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे से कहा कि इस निर्देश का पालन न करने को गंभीरता से लिया जाएगा।

कार्ति को 10 से 26 फरवरी और फिर 23 से 31 मार्च को यात्रा की इजाजत मिली है।

अदालत ने कार्ति को आगे की जांच के लिए 5, 6, 7 और 12 तारीख को ईडी के समक्ष पेश होने का लिखित आश्वासन देने का निर्देश देते हुए साथ ही 10 करोड़ रुपये की जमानत राशि जमा कराने को कहा।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×