ADVERTISEMENTREMOVE AD

काबुल: रक्षा मंत्रालय के पास दो धमाके, 24 की मौत, 91 घायल 

आतंकी संगठन तालिबान ने ली हमले की जिम्मेदारी. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में रक्षा मंत्रालय के पास दो तालिबानी आत्मघाती हमलावरों ने बम ब्लास्ट कर खुद को उड़ा लिया. बेहद व्यस्ततम इलाके में हुए इन धमाकों में अबतक 24 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 91 से भी ज्यादा लोग जख्मी हैं.

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद रदमनेश के मुताबिक, पहला धमाका रक्षा मंत्रालय के पास हुआ जबकि दूसरा धमाका पीडी 2 के पास हुआ. इन धमाकों की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है.

पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्री के प्रवक्ता मोहम्मद इस्माइल के मुताबिक, धमाकों में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.

तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा है कि ये धमारे मुल्ला अख्तर मंसूर और उसके 58 दूसरे समर्थकों के मारे जाने का बदला है. इस दोहरे धमाके से दो हफ्ते पहले काबुल की अमेरिकन यूनिवर्सिटी में हुए हमले में 13 लोगों की मौत हो गई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×