ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैबिनेट बैठक में राफेल पर कोई बात नहीं हुई, कांग्रेस हताश : पर्रिकर

कैबिनेट बैठक में राफेल पर कोई बात नहीं हुई, कांग्रेस हताश : पर्रिकर

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

 पणजी, 2 जनवरी (आईएएनएस)| गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने बुधवार को कहा कि राफेल सौदे के बारे में गोवा के एक मंत्री और एक अज्ञात व्यक्ति के बीच बातचीत की ऑडियो क्लिप तथ्यों की झूठी कहानी गढ़ने का कांग्रेस द्वारा किया गया एक 'निराशाजनक प्रयास' है और ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई थी।

 पूर्व रक्षा मंत्री ने ट्वीट किया, "कांग्रेस द्वारा जारी ऑडियो क्लिप राफेल पर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले से कांग्रेस का झूठ उजागर होने के बाद तथ्यों को झूठा गढ़ने की उनकी निराशाजनक कोशिश है। कैबिनेट बैठक या किसी और बैठक में अब तक ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई।"

इससे पहले, बुधवार को कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे और एक अन्य शख्स के बीच हुई कथित बातचीत का ऑडियो रिलीज किया, जिसमें राणे कहते सुने जा रहे हैं कि एक कैबिनेट बैठक में पर्रिकर ने कहा था कि उनके आवास के बेडरूम में उनके पास राफेल सौदे से संबंधित फाइलें हैं। दूसरे शख्स की पहचान का खुलासा नहीं किया गया है।

राणे ने दावा किया कि ऑडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है और उन्होंने मामले की जांच पुलिस और केंद्र सरकार की एजेंसियों द्वारा कराने की मांग की।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×