ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP: नहीं थम रहे कुत्तों के हमले, अब कानपुर में गाय पर पिटबुल ने किया अटैक

घटना कानपुर के सरसैया घाट इलाके का बतायी जा रही है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तर प्रदेश के कानपुर में अब पिटबुल डॉग ने एक गाय पर हमला कर दिया। सोशल मीडिया पर इस हमले का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो कानपुर के सरसैया घाट इलाके का बताया जा रहा है, जिसमें पिटबुल गाय पर हमला करते हुए दिख रहा है।

गाय को पिटबुल से बचाने के लिए गाय के मालिक ने कई बार कुत्ते को डंडे से मारा, जिसके बाद गाय पिटबुल के मजबूत जबड़े से बच सकी।

वीडियो के वायरल होने पर नगर निगम के अधिकारियों ने पिटबुल को पकड़कर पिंजरे में डाल दिया। वही पिटबुल के हमले से घायल हुई गाय को पशु चिकित्सालय भेज दिया गया।

पिटबुल के मालिक गोल्डी मिश्रा को कुत्ते का लाइसेंस दिखाने को कहा गया है।

पिटबुल ने इसी मोहल्ले में एक हफ्ते पहले एक अन्य व्यक्ति पर भी हमला किया था।

बता दें कि पिछले दो महीनों में पिटबुल हमले के कई मामले सामने आ चुके हैं। जुलाई में लखनऊ में पिटबुल डॉग के हमले में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी।

--आईएएनएस

पीके/एसकेके

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×