दिल्ली से हरिद्वार निकली कांवड़ स्पेशल ट्रेन (Kanwar Special Train) में बम की खबर से में हडकंप मच गया, हालांकि बाद में खबर के फर्जी होने का पता चला जिसके बाद उत्तराखंड पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.
दिल्ली से चलकर हरिद्वार पहुंचने वाली कांवड़ स्पेशल ट्रेन में एक व्यक्ति द्वारा बम होने की सूचना दी गई थी जिसके बाद रात दो बजे जैसे ही ट्रेन हरिद्वार पहुंची तो बम निरोधक दस्ते ने मौके पर आकर गहनता से जांच की, लेकिन बम नहीं मिला. पुलिस ने बताया कि बम की सूचना फर्जी थी.
दरअसल गाजियाबाद निवासी रिंकू वर्मा ने ट्रेन में यात्रियों से झगड़ा होने के बाद शराब के नशे में 112 नंबर पर फोन कर बम की सूचना दी थी, लेकिन सूचना फर्जी निकलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
एसएसपी जीआरपी ददन पाल सिंह ने बताया कि कांवड़ के दौरान ट्रेन में बम होने की सूचना खुद में एक बड़ी सूचना थी, जिसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल ट्रेन के पहुंचते ही गहनता से चेकिंग की गई, लेकिन बम होने की सूचना फर्जी निकली. दरअसल शराब के नशे में धुत होकर एक व्यक्ति द्वारा कंट्रोल रूम को दी गई फर्जी सूचना देने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बता दें कि ट्रेन के हरिद्वार आते ही प्लेटफार्म नंबर एक पर सभी कांवड़ियों को बाहर उतारा गया और पूरी ट्रेन की गहनता से तलाशी ली गई, लेकिन उसमें कुछ नहीं मिला. जिसके बाद पुलिस ने रेलवे स्टेशन से गाजियाबाद निवासी रिंकू वर्मा को गिरफ्तार कर पूछताछ की. नशे में धुत रिंकू ने बताया कि ट्रेन में उसकी कुछ लड़कों के साथ कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने उसकी पिटाई कर दी थी. रिंकू ने बताया कि इन लड़कों को सबक सिखाने के लिए उसने ट्रेन में बम होने की फर्जी सूचना कंट्रोल रूम को दी थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)