चित्रदुर्ग मुरुघा मठ के संत के सेक्स स्कैंडल से जुड़े एक ऑडियो में कथित तौर पर अपना नाम घसीटे जाने से आहत गुरु मदीवलेश्वर मठ के पुजारी बसवा सिद्धलिंग स्वामीजी ने कर्नाटक के बेलगावी जिले में अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
इस बीच, मठ के भक्त कानूनी कार्रवाई और कथित ऑडियो क्लिप में मृतक स्वामीजी के बारे में अपमानजनक तरीके से बात करने वाली दो महिलाओं की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
भक्त पुलिस को स्वामीजी का शव लेने नहीं दे रहे हैं। आरोप है कि धारवाड़ के मनागुंडी गांव की एक सत्यक्का और कोप्पल जिले के गंगावती की रुद्रम्मा हसीनाला ऐसी महिलाएं हैं जिनकी बातचीत सोशल मीडिया पर लीक हो गई है।
चित्रदुर्ग मठ में महिलाओं और लड़कियों के शोषण पर चर्चा करने वाली दो महिलाओं के बीच एक कथित बातचीत वाली ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दोनों महिलाओं ने चर्चा में मृतक बसवा सिद्धलिंग स्वामीजी का नाम लिया, जिससे उनकी प्रतिष्ठा और सम्मान को ठेस पहुंची।
पुलिस बताती है कि बसवा सिद्धलिंग स्वामीजी रविवार की देर रात तक भक्तों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने अपने भक्तों से कहा कि उन्हें दुख हुआ है कि कथित ऑडियो में उनका उल्लेख अपमानजनक तरीके से किया गया था और उनका अब जीने का मन नहीं कर रहा है।
घटना का पता सोमवार की सुबह लगा। पुलिस को स्वामीजी का डेथ नोट मिला है। मृतक स्वामीजी ने लिखा था, मैंने कोई गलती नहीं की है। मैं अपनी मृत्यु के लिए जिम्मेदार हूं। किसी की जांच करने की कोई आवश्यकता नहीं है। मैं इस दुनिया से तंग आ चुका हूं।
उन्होंने आगे नोट में लिखा, मेरी माँ, कृपया मुझे क्षमा करें। मठ के भक्तों को मुझे क्षमा करना चाहिए। मैं मदीवलेश्वर (भगवान) जा रहा हूं। मठ की समिति और भक्तों को मठ का प्रभार लेना चाहिए।
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)