बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने अपनी आगामी फिल्म सत्य प्रेम की कथा की शूटिंग शुरू कर दी है।
कार्तिक सोशल मीडिया पर गए, जहां उन्होंने काम शुरू करने से पहले गणपति से प्रार्थना करते हुए अपनी एक तस्वीर पोस्ट की। तस्वीर में, वह हाथ जोड़कर प्रार्थना करते हुए नीली जींस के साथ सफेद टी-शर्ट पहने दिखाई दे रहें है।
कैप्शन के लिए उन्होंने लिखा, शुभ आरंभ हैशटैग-सत्यप्रेमकी कथा गणपति बप्पा मोरया।
सत्य प्रेम की कथा समीर विदवान द्वारा निर्देशित एक संगीतमय रोमांटिक ड्रामा फिल्म है और इसमें कियारा आडवाणी भी हैं, जिनके साथ कार्तिक ने ब्लॉकबस्टर भूल भुलैया 2 में अभिनय किया था।
फिल्म का नाम पहले सत्यनारायण की कथा था, लेकिन निर्माताओं ने कहा कि वे भावनाओं को आहत करने से बचना चाहते हैं।
कार्तिक बहुत व्यस्त हैं, क्योंकि उनके पास शहजादा जैसी कई फिल्में हैं, जो अल्लू अर्जुन की अला वैकुंठपुरमुलु की रीमेक है। उनके पास फ्रेडी और कैप्टन इंडिया भी हैं।
--आईएएनएस
पीजेएस/एसजीके
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)