ADVERTISEMENTREMOVE AD

केजरीवाल के जनता दरबार में कारतूस लेकर पहुंचा मौलवी धरा गया

केजरीवाल के जनता दरबार में कारतूस लेकर पहुंचा मौलवी धरा गया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नई दिल्ली, 27 नवंबर (आईएएनएस)| दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जनता दरबार में जिंदा कारतूस लेकर पहुंचे एक 39 वर्षीय मुस्लिम मौलवी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त नुपुर प्रसाद ने कहा, "आरोपी इमरान सोमवार को 12 अन्य इमाम और मौलवियों के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री के जनता दरबार में दिल्ली वक्फ बोर्ड के कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि की मांग को लेकर गया था।"

प्रसाद ने कहा, "जांच के दौरान एक सुरक्षा अधिकारी को इमरान के बटुए से कारतूस मिला। उसे पकड़कर पुलिस के हावले कर दिया गया।"

पूछताछ पर इमरान ने खुलासा किया कि वह सीलमपुर में रहता है और करोल बाग में बावली वाली मस्जिद में केयरटेकर के रूप में काम करता है।

उसने पुलिस को बताया कि उसे तीम महीने पहले दान बक्से से कारतूस मिला था और उसे अपने बटुए में रख लिया। उसने कारतूसों को यमुना नदीं में फेंक देने के बारे में सोचा था लेकिन बाद में भूल गया।

अधिकारी ने कहा शस्त्र अधिनियम के तहत उस पर मामला दर्ज किया गया है।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×