ADVERTISEMENTREMOVE AD

केजरीवाल पर फेंकी गई स्याही, ‘आप’ ने कहा बीजेपी, दिल्ली पुलिस दोषी

ऑड-ईवन प्लान की सफलता पर आयोजित एक समारोह ने भावना अरोरा नाम की महिला ने मुख्यमंत्री केजरीवाल पर स्याही फेंकी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली के ऑड-ईवन प्लान की सफलता पर रविवार को आयोजित एक समारोह ने भावना अरोरा नाम की एक महिला ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ऊपर स्याही फेंकी पर निशाना चूक गया और स्याही मुख्यमंत्री के ऊपर नहीं गिरी.

अरोरा ने मुख्यमंत्री पर ‘सीएनजी घोटाले’ का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री पर स्याही फैंकी. केजरीवाल उस समय उत्तरी दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में भाषण दे रहे थे.

खुद को पंजाब की ‘आम आदमी सेना’ की सदस्य बताने वाली महिला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

दिल्ली पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी के नेताओं ने इस घटना के लिए बीजेपी को दोषी ठहराया.

स्याही फेंकने वाली महिला को पुरुष पुलिसकर्मियों के दुर्व्यवहार का शिकार होना पड़ा.

भावना अरोरा का कहना है कि आम आदमी पार्टी ने सीएनजी घोटाला किया है और इसके खिलाफ उसके पास सबूत भी हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×