ADVERTISEMENTREMOVE AD

केजरीवाल ने लिखा राहुल को लेटर, सीलिंग के मुद्दे पर मांगा समर्थन

अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की है कि अगर केंद्र सरकार 31 मार्च तक कोई रास्ता नहीं निकालती तो वे भूख हड़ताल पर बैठेंगे

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली में सीलिंग के मुद्दे पर राजनीति तेज हो चुकी है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मामले को लेकर कांग्रेस प्रेसिडेंट राहुल गांधी को चिट्ठी लिखकर मिलने का वक्त मांगा है. चिट्ठी में केजरीवाल ने राजनीति से ऊपर उठकर मामले को संसद में जोर शोर से उठाने की मांग राहुल गांधी से की है.

केजरीवाल बैठेंगे भूख हड़ताल पर

केजरीवाल ने शुक्रवार को सीलिंग मुद्दे का समाधान न होने की स्थिति में भूख हड़ताल करने की बात कही थी. उन्होंने कहा था, 'अगर 31 मार्च तक सीलिंग का समाधान नहीं निकला तो केजरीवाल भूख हड़ताल पर बैठेगा. हम सभी मिलकर केंद्र सरकार पर दबाव डालेंगे '

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीलिंग पर सबसे बड़ी कार्रवाई

इससे पहले दिल्ली में गुरूवार को सीलिंग की सबसे बड़ी कार्रवाई में 400 से ज्यादा दुकानों पर छापे पड़े. ये एक दिन में सीलिंग की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है जिसके बाद दिल्ली के कारोबारियों ने तय किया है कि वो 13 मार्च को फिर से दिल्ली बंद करेंगे.

इस फैसले में 100 से ज्यादा व्यापारी संगठन शामिल हुए. बैठक में तय किया गया है कि अगर व्यापारियों को सीलिंग से राहत नहीं मिलती तो अब आंदोलन और तेज होगा. व्यापारियों की मांग है कि सीलिंग से राहत दिलाने के लिए केंद्र सरकार संसद में बिल लाए तो वहीं दिल्ली सरकार भी विधानसभा सत्र बुलाए और बिल केंद्र सरकार को भेजे.

लाजपत नगर में सीलिंग की कार्रवाई में पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा. इसमें कई महिलाएं और बच्चे भी घायल हो गए. इस दौरान नवभारत टाइम्स और दैनिक जागरण के फोटो जर्नलिस्ट के साथ भी पुलिस ने ज्यादती की. घटना की राजनीतिक पार्टियों सहित पुलिस के सीनियर ऑफिसर्स ने भी निंदा की है.

सीलिंग सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गई कमेटी की निगरानी में कराई जा रही है. सीलिंग उन व्यापारियों के खिलाफ की जा रही है, जो आवासीय जगह का इस्तेमाल व्यापारिक उद्देश्यों के लिए कर रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×