ADVERTISEMENTREMOVE AD

केजरीवाल की कांग्रेस को चुनौती, गोवा और पंजाब में महिलाओं को 40% टिकट दें

केजरीवाल ने कांग्रेस को गोवा और पंजाब में महिलाओं को 40 फीसदी टिकट देने की चुनौती दी

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD
पणजी, 1 नवंबर (आईएएनएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने यहां सोमवार को कहा कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में महिलाओं को टिकट में 40 फीसदी आरक्षण की पेशकश कर रही है, क्योंकि पार्टी जानती है कि वह राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण राज्य में सत्ता में नहीं आएगी।

केजरीवाल ने कांग्रेस को पंजाब और गोवा जैसे अन्य चुनावी राज्यों में विधानसभा टिकटों में समान कोटा देने की चुनौती दी।

केजरीवाल ने पणजी में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, अगर आप ईमानदार हैं तो ऐसा सिर्फ यूपी में ही क्यों किया जा रहा है, क्या गोवा में महिलाएं कम हैं? पंजाब और गोवा में भी महिलाओं को 40 फीसदी टिकट दें। वे (कांग्रेस) इसे यूपी में पेश कर रहे हैं, क्योंकि वे जानते हैं कि वे सत्ता में नहीं आएंगे।

उन्होंने कहा, हम उनसे इस संबंध में (महिलाओं के लिए सीटें आरक्षित करना) राजनीतिकरण या नाटक नहीं करने का आग्रह करते हैं। अगर आप महिलाओं को आरक्षण देना चाहते हैं, तो संसद में एक विधेयक लेकर आएं, हमारी पार्टी सबसे पहले महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण का समर्थन करेगी।

--आईएएनएस

एकेके/एसजीके

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×