केजरीवाल ने कांग्रेस को पंजाब और गोवा जैसे अन्य चुनावी राज्यों में विधानसभा टिकटों में समान कोटा देने की चुनौती दी।
केजरीवाल ने पणजी में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, अगर आप ईमानदार हैं तो ऐसा सिर्फ यूपी में ही क्यों किया जा रहा है, क्या गोवा में महिलाएं कम हैं? पंजाब और गोवा में भी महिलाओं को 40 फीसदी टिकट दें। वे (कांग्रेस) इसे यूपी में पेश कर रहे हैं, क्योंकि वे जानते हैं कि वे सत्ता में नहीं आएंगे।
उन्होंने कहा, हम उनसे इस संबंध में (महिलाओं के लिए सीटें आरक्षित करना) राजनीतिकरण या नाटक नहीं करने का आग्रह करते हैं। अगर आप महिलाओं को आरक्षण देना चाहते हैं, तो संसद में एक विधेयक लेकर आएं, हमारी पार्टी सबसे पहले महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण का समर्थन करेगी।
--आईएएनएस
एकेके/एसजीके
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)