ADVERTISEMENTREMOVE AD

केन्या की चेपचिरचिर डोपिंग के कारण प्रतिबंधित

केन्या की चेपचिरचिर डोपिंग के कारण प्रतिबंधित

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नैरोबी, 11 फरवरी (आईएएनएस)| केन्या की मैराथन धावक साराह चेपचिरचिर को सोमवार को एथलेटिक्स अखंडता इकाई (एआईयू) ने डोपिंग के कारण प्रतिबंधित कर दिया है। चेपचिरचिर ने 2017 में टोक्यो मैराथन का खिताब जीता था।

एआईयू ने एक बयान में कहा, "एआईयू ने केन्या की मैराथन धावक साराह चेपचिरचिर को आईएएएफ के डोपिंग नियमों का उल्लंघन करने के कारण तुरंत प्रभाव से अस्थायी तौर पर प्रतिबंधित कर दिया है।"

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, चेपचिरचिर और उनके दो हमवतन सैमसन मुनगाई तथा जेम्स मवांगी पर आईएएएफ के डोपिंग नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है।

चेपचिरचिर ने टोक्यों में दो घंटे 19 मिनट 47 सेकेंड का समय निकालते हुए खिताब जीता था और तभी से वह चर्चा में आई थीं।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×