ADVERTISEMENTREMOVE AD

केरल के मुख्यमंत्री पर फैसला शुक्रवार को : करात

केरल में कांग्रेस की सत्ता गई, लेफ्ट फिर से पावर में

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता प्रकाश करात ने गुरुवार को राज्य में वाम मोर्चे की वापसी के बाद कहा कि केरल के नए मुख्यमंत्री पर फैसला शुक्रवार को होगा.

करात ने कहा कि माकपा अपने मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा भी शुक्रवार को ही करेगी.

राज्य सचिवालय व राज्य समिति नेता का चुनाव करने के लिए कल (शुक्रवार) तिरुवनंतपुरम में मुलाकात करेगी

केरल में माकपा में ज्यादातर पिनाराई विजयन को समर्थन हासिल है. देखना होगा कि राष्ट्रीय नेतृत्व 92 वर्षीय वी.एस. अच्युतानंदन को दूसरा मौका देना चाहता है या नहीं.

केरल पोलित ब्यूरो के सदस्य करात ने कहा,

यह एक लहर है और केरल के लोगों ने भ्रष्ट ओमन चांडी सरकार को करार जवाब दिया है.
प्रकाश करात, माकपा नेता
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वहीं, अच्युतानंदन ने केरल में कहा,

हम सुनिश्चित करेंगे कि राज्य शासन की सही राह पर चले. हमारी मुख्य चिंता महिला सुरक्षा होगी.
वी.एस. अच्युतानंदन, माकपा नेता

अन्य माकपा नेता के. बालाकृष्णन ने कहा, “यह यूडीएफ सरकार के जनविरोधी कार्यक्रमों के खिलाफ एक फैसला है.”

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×