महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक बड़ा बस हादसा हुआ है. 26 और 27 जनवरी की रात करीब 11 बजकर 45 मिनट पर हुए हादसे में एक मिनीबस पंचगंगा नदी में गिर गई. हादसे में 13 लोगों की जान चली गई है. घटना में तीन लोग घायल भी हैं.
स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक जान गंवाने वाले लोगों की संख्या अभी और बढ़ सकती है. रिपोर्टों के मुताबिक बस गनपतिपुले से पुणे जा रही थी. मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने प्रशासन को घटना के बारे में जानकारी दी. पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
शुरूआती रिपोर्टो में पता चला है कि पंचगंगा नदी के शिवाजी ब्रिज पर किसी कारण से ड्राइवर ने बस का कंट्रोल खो दिया, जिससे बस अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक बस में सवार सभी लोग पुणे के बालेवाणी के रहने वाले हैं.
नए इनपुट्स के बाद खबर को अपडेट किया जाएगा...
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)