ADVERTISEMENTREMOVE AD

Lok Sabha Result 2024 Live Updates: कोलकाता दक्षिण : माला राॅय आगे बीजेपी पीछे

Kolkata Dakshin Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: कोलकाता दक्षिण लोकसभा चुनाव के नतीजों पर सभी ताजा समाचार और अपडेट प्राप्त करें।

Updated
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Kolkata Dakshin Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: कोलकाता दक्षिण (Kolkata Dakshin) लोकसभा सीट से देबाश्री चौधुरी (बीजेपी) (Debasree Chaudhuri(BJP)), साइरा शाह हलीम (सीपीआईएम) (Saira Shah Halim(CPIM)), माला रॉय (एआईटीसी) (Mala Roy(AITC)) उम्मीदवार हैं. कोलकाता दक्षिण (Kolkata Dakshin) लोकसभा सीट पर चुनाव के क्या नतीजे हैं, कौन जीत रहा है और कौन हार रहा, रिजल्ट के रुझान को लगातार अपडेट कर रहे हैं.

कोलकाता दक्षिण (Kolkata Dakshin) लोकसभा सीट पर 1 June को Phase 7 में चुनाव हुए. यहां से साल 2019 में एआईटीसी (AITC) से माला रॉय (Mala Roy) जीते थे. उन्होंने बीजेपी (BJP) के चंद्र कुमार बोस (Chandra Kumar Bose) को हराया था. कोलकाता दक्षिण (Kolkata Dakshin) में साल 2014 में एआईटीसी (AITC) के सुब्रत बख्शी (Subrata Bakshi) ने बीजेपी (BJP) के तथागत रॉय (Tathagata Roy) को हराया था.

टीएमसी उम्मीवदवार माला राॅय कोलकाता दक्षिण सीट से 14302 वोट से लीड कर रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोलकाता दक्षिण लोकसभा सीट रिजल्ट लाइव अपडेट

कोलकाता दक्षिण (Kolkata Dakshin) लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला देबाश्री चौधुरी (बीजेपी) (Debasree Chaudhuri(BJP)), साइरा शाह हलीम (सीपीआईएम) (Saira Shah Halim(CPIM)), माला रॉय (एआईटीसी) (Mala Roy(AITC)) के बीच है. यहां से कौन जीत रहा है इसे लेकर लगातार अपडेट कर रहे हैं.

कोलकाता दक्षिण (Kolkata Dakshin) लोकसभा सीट में कस्बा, बेहाला पूर्व, बेहाला पश्चिम, कोलकाता पोर्ट, भवानीपुर, बालीगंज, रासबिहारी विधानसभा सीटें आती हैं.

कोलकाता दक्षिण (Kolkata Dakshin) लोकसभा सीट पश्चिम बंगाल (West Bengal) की लोकसभा सीटों में से एक है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोकसभा चुनाव 2019, 2014 चुनाव का रिकॉर्ड

लोकसभा चुनाव 2019 में NDA को 38.4% वोट और 351 सीट और UPA को 26.4% वोट और 90 सीटें मिली थीं.

लोकसभा चुनाव 2019 में कुल 69.5% वोट पड़े थे, जिसमें बीजेपी को 37.7%, कांग्रेस को 19.7%, टीएमसी को 4.1%, डीएमके को 2.3%, वाईएसआरसीपी को 2.6% वोट मिले थे. सीटों की बात करें तो बीजेपी को 303, कांग्रेस को 52, डीएमके को 23, टीएमसी को 22, वाईएसआरसीपी को 22, शिवसेना को 18, जेडीयू) को 16, बीजेडी को 12 और बीएसपी को 10 सीट मिली थी.

लोकसभा चुनाव 2014 में NDA को 38.9% वोट और 336 सीट और UPA को 23.3% वोट और 59 सीट मिली थी.

साल 2014 के चुनाव में 66.4% वोट पड़े थे. तब बीजेपी को 31.3% वोट के साथ 282 सीट, कांग्रेस को 19.5% वोट के साथ 44 सीट, एडीएमके को 3.3% वोट के साथ 37 सीट और टीएमसी को 3.9% वोट के साथ 34 सीट मिली थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×