मुंबई, दो अप्रैल (भाषा) राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने बृहस्पतिवार को एक ऑनलाइन संवाद के दौरान कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए लॉकडाउन के दौरान अनुशासन लाने के लिए सेना की मदद मांगना अंतिम विकल्प हो सकता है।
पूर्व रक्षा मंत्री ने एक ‘फेसबुक लाइव’ कार्यक्रम में कहा कि सेना को दुश्मनों से लड़ने के लिए बुलाया जाता है, ना कि नागरिकों से।
फेसबुक पर एक व्यक्ति ने कहा कि जो लोग लॉकडाउन की पाबंदियों का पालन नहीं करते, उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए सेना बुलाई जानी चाहिए।
इस पर पवार ने कहा कि सेना को बुलाना अंतिम उपाय हो सकता है।भाषा वैभव उमाउमा0304 0029 मुंबईनननन.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)