तीन साल में पहली बार पाकिस्तान ने भारत को कॉन्सुलर एक्सेस मुहैया कराई. भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को 3 मार्च 2016 को पाकिस्तान ने गिरफ्तार कर लिया था. पाकिस्तान ने जाधव पर जासूसी और आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया था और अप्रैल 2017 में पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने जाधव को मौत की सजा सुनाई थी.
अब इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस के आदेश के बाद पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव को कॉन्सुलर एक्सेस मुहैया कराया है. मुलाकात के बाद विदेश मंत्रालय ने बताया कि आज की मुलाकात से लगा कि कुलभूषण जाधव काफी दवाब में हैं. विदेश मंत्रालय ने कहा कि ऐसा लग रहा है कुलभूषण पर पाकिस्तान के झूठे दावों को मानने का बहुत ज्यादा दवाब है. उन्होंने कहा कि पूरी रिपोर्ट मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ऐसे में 2 सितंबर के बिग स्टोरी पॉडकास्ट में सुनिए कुलभूषण केस के जुड़ी हर बात.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)