हरियाणा (Haryana) के विधायक कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi) ने बुधवार, 3 अगस्त को विधानसभा में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, जिसके बाद उनके गुरुवार, 4 अगस्त को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है.
जून में, राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के बाद कांग्रेस से निष्कासित किए गए कुलदीप बिश्नोई ने बुधवार को हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया.
कुलदीप बिश्नोई ने मंगलवार को एक ट्वीट में लिखा था- "4 अगस्त, 2022 सुबह 10:10 बजे". इसके बाद यही माना जा रहा है कि यह ट्वीट उनके बीजेपी में शामिल होने की तारीख और समय के बारे में है.
उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा कि, "शुरू करने से डरो मत. इस बार कुछ बेहतर बनाने का मौका है ..."
बिश्नोई ने पिछले कुछ हफ्तों में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सहित बीजेपी के शीर्ष नेताओं के साथ बैठके की हैं.
बिश्नोई ने मंगलवार को आदमपुर निर्वाचन क्षेत्र में अपने समर्थकों के लिए एक रैली भी की, जहां से वह विधायक चुने गए थे. उन्होंने लिखा- "एक नए राजनीतिक सफर से पहले आज अपनों के बीच पहुंच कर विस्तार से चर्चा की और हमेशा की तरह भरपूर प्यार व समर्थन मिला, जिसके लिए मैं सदैव आदमपुर की जनता का आभारी रहूंगा. कभी भी आदमपुर के मान-सम्मान को कम नहीं होने दूंगा."
बता दें कि चार बार कांग्रेस की ओर से विधायक और दो बार के सांसद बिश्नोई इस साल की शुरुआत में उन्हें कांग्रेस की हरियाणा इकाई के प्रमुख पद पर नियुक्त ना किए जाने के बाद से वे कांग्रेस से नाखुश हैं.
कांग्रेस से अलग होने के बाद बिश्नोई ने कहा था कि, "कांग्रेस के कुछ नेताओं के लिए नियम है और दूसरों के लिए अपवाद हैं. नियम चुनिंदा तरीके से लागू होते हैं. अतीत में अनुशासनहीनता को बार-बार नजरअंदाज किया गया है. मेरे मामले में, मैंने अपनी आत्मा की सुनी और अपनी नैतिकता पर काम किया."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)