आम आदमी पार्टी में जारी कलह को रोकने की कवायद में बुधवार सुबह पीएसी की बैठक बुलाई गई थी. बैठक के बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ऐलान किया है कि, कुमार विश्वास को राजस्थान प्रभारी बनाया गया है और विश्वास पर आरोप लगाने वाले अमानतुल्लाह खान को सस्पेंड कर दिया गया है. अमानतुल्लाह के खिलाफ एक जांच कमेटी भी बिठाई गई है जो आरोपों की जांच करेगी.
ओखला से पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने विश्वास पर बीजेपी से मिलीभगत जैसे गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद विश्वास ने पार्टी छोड़ने के संकेत दिए थे. फिर, उन्हें मनाने की कवायद चली जिसके बाद कुमार विश्वास बुधवार को पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की बैठक में शामिल होने के लिए अरविंद केजरीवाल के आवास पहुंचे. अमानतुल्लाह खान ने कुमार विश्वास पर आरोप लगाया था कि वह पार्टी को तोड़ने की कोशिश रहे हैं और केजरीवाल के खिलाफ साजिश कर रहे हैं.
पीएसी बैठक के बाद कुमार ने सिसोदिया के साथ मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि वह खुश हैं कि पार्टी के सदस्यों के बीच संवाद फिर से शुरु हुआ है.
आप ने तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है जो यह पता लगाएगी कि अमानतुल्लाह ने आखिर कुमार विश्वास पर इस तरह के संगीन आरोप क्यों लगाए? इस समिति में पंकज गुप्ता, अतिशी मारलेना और आशुतोष हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)