ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुश्ती : किर्गिस्तान ने रद्द किए एशियाई क्वालीफायर, भारत की मेजबानी में दिलचस्पी नहीं

कुश्ती : किर्गिस्तान ने रद्द किए एशियाई क्वालीफायर, भारत की मेजबानी में दिलचस्पी नहीं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नई दिल्ली, 29 फरवरी (आईएएनएस)| किर्गिस्तान के बिश्केक में 27 से 29 मार्च तक होने वाले एशियाई कुश्ती क्वालीफायर कोरोनोवायरस के कारण रद्द कर दिए गए हैं। किर्गिस्तान की सरकार ने युनाइटेड वर्ल्ड रेसिलंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) को बता दिया है कि वह कोरोनोवायरस के कारण इस टूर्नामेंट की मेजबानी की स्थिति में नहीं है।

इस टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए भारत ने शुरुआत में दिलचस्पी दिखाई थी लेकिन अब भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने कहा है कि टूर्नामेंट की मेजबानी में उसकी रुचि नहीं है।

यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि इसे लेकर अन्य समाधानों पर विचार किया जाएगा और अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक संघ से बातचीत जारी रहेगी।

किर्गिस्तान खेल मंत्रालय के उप-निदेशक के.एम. आरपाचिएव ने कहा, "सिर्फ चीन ही नहीं बाकी के अन्य देशों में कोरोनोवायरस के बढ़ते प्रभाव के कारण किर्गिस्तान में इसे लेकर डर पैदा हो गया है।"

किर्गिस्तान को मेजबानी मिलने से पहले भारत ने इस टूर्नामेंट की मेजबानी हासिल करने की कोशिश की थी, लेकिन डब्ल्यूएफआई में मौजूद सूत्रों ने बताया है कि अब महासंघ इसकी मेजबानी करने की इच्छुक नहीं है।

सूत्र ने आईएएनएस से कहा, "एशिया में यह काफी आगे बढ़ रहा है। कोरिया में भी अब समस्याएं हैं और जापान में भी। चीजों को पृथक करना जरूरी है, चीन को कोई भी विजा नहीं दे रहा है। हमारे लिए इतने कम समय में इसकी मेजबान करना काफी मुश्किल है।"

किर्गिस्तान जाने पहले यह क्वालीफायर्स चीन में ही होने थे, लेकिन कोरोनोवायरस के कारण ही यह टूर्नामेंट बिश्केक पहुंचा था।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×