ADVERTISEMENTREMOVE AD

चारा घोटाला: CBI कोर्ट में पेश हुए लालू और जगन्नाथ मिश्र

देवघर कोषागार से 95 लाख रुपये की अवैध निकासी का है मामला

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आरजेडी सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद शुक्रवार सुबह को चारा घोटाला मामले में रांची में सीबीआई की विशेष अदालत में पेश हुए.

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र भी इसी मामले में सुनवाई के लिए हाजिर हुए.

चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद के अलावा जगन्नाथ मिश्र सहित कुल 44 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया था.

सीबीआई के स्‍पेशल कोर्ट ने पिछले मंगलवार को लालू प्रसाद को 9 जून को रांची में पेश होने का आदेश दिया था. यह आदेश देवघर कोषागार से 95 लाख रुपये की अवैध निकासी के मामले में दिया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्‍या है पूरा मामला?

950 करोड़ के चारा घोटाले में ये भागलपुर और बांका ट्रेजरी से 45 लाख रुपये की फर्जी निकासी का मामला था, जिसमें सीबीआई ने 2003 में चार्जशीट दायर की थी.

सीबीआई ने 44 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी. इन आरोपियों में से 15 लोगों की मौत हो चुकी है. कोर्ट ने बचे हुए आरोपियों को तलब किया था.

8 मई को सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि लालू प्रसाद पर चारा घोटाले मामले में आपराधिक साजिश रचने का मुकदमा चलेगा. उस फैसले के बाद सुनवाई की कार्रवाई तेज हो गई है. चारा घोटाला के हर केस में अलग-अलग ट्रायल होगा और इसे 9 महीने के अंदर पूरा करना होगा.

यह भी पढ़ें:

क्‍या ‘मिट्टी घोटाला’ से लालू-नीतीश की दोस्‍ती में दरार पड़ जाएगी?

लालू यादव के 22 ठिकानों पर आयकर छापा: महागठबंधन पर खतरा!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×